HEADLINES


More

अभाविप ने वाईएमसीए कुलपति को सौंपा 31 सूत्रीय मांग पत्र

Posted by : pramod goyal on : Monday 20 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वाईएमसीए इकाई ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश अग्रवाल जी से मिलकर उनसे विश्वविद्यालय के अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की  एवं छात्र छात्राओं को पेश आ रही समस्याओं को 31 सूत्रीय मांगपत्र के रूप में सौंपा । 
वाईएमसीए की इकाई के पदाधिकारियों
ने विश्वविद्यालय के सामान्य छात्र छात्राओं के बीच जाकर जब उनकी समस्याओं को जाना तो प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए  उन्हें सूची बद्ध करके विश्वविद्यालय प्रशाशन के समक्ष  31 सूत्रीय  मांग पत्र के रूप में उठाया ।
होस्टल अभी भी विश्वविद्यालय में एक बहुत बड़ी समस्या है विश्वविद्यालय प्रशाशन अभी भी छात्रों को होस्टल उपलब्ध नही करवा पा रहा है । प्रशाशन द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्था में भी अनेकों खामियां हैं खास तौर पर गर्ल्स हॉस्टल की समस्याएं, वाशरूम की समस्याएं, वाईफाई की समस्याएं, कैंटीन और मैस की समस्याएं,प्ले ग्राउंड, लाइब्रेरी बुक, विश्वविद्यालय परिसर में मार्किट न होना आदि  समस्याओं से  अभाविप प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति महोदय को अवगत कराया जिसके प्रतिउत्तर में कुलपति महोदय ने भी समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन दिया ।

No comments :

Leave a Reply