//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के धौज गांव के सराकारी स्कूल में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर गांव की सबसे ज्यादा पढी लिखी बेटी अंजू माजिद ने झंडा फहराया, इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता एडिशनल सैशन जज अब्दुल माजिद और स्कूल के प्रिसीपल सहित सैंकडों ग्रामीण मौजूद रहे। बेटी अंजू माजिद ने कहा कि उन्हें आज देश का झंडा फहराते हुए गर्व हो रहा है ।
आज पूरे देश में आजादी का दिन 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, इस अवसर फरीदाबाद के गांव धौज के सरकारी स्कूल में भी 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जहां खास बात ये रही कि गांव की ही सबसे ज्यादा पढी लिखी बेटी अंजू माजि
द ने झंडा फहराया। इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता एडिशनल सैशन जज अब्दुल और स्कूल के प्रिसीपल सहित सैंकडों ग्रामीण मौजूद रहे।
बेटी अंजू माजिद ने बताया कि उन्हें आज देश का झंडा फहराते हुए गर्व हो रहा है। क्योंकि पहली बार आज उन्हें ये मौका मिला है जिसके लिये वह सरकार का धन्यवाद करती है क्योंकि सरकार के इस कदम से उन बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी जो पढ लिख नहीं पाती है। वह एमबीबीएस की छात्रा है और सभी बेटियों को संदेश देती हैं कि सभी पढें और आगे बढें।
No comments :