//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 30 अगस्त: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड
स्टडीज के फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज डिपार्टमेंट की ओर से नेशनल
मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान फेक न्यूज के प्रभाव और चुनौतियों पर चर्चा की गई। फैकल्टी
ऑफ मीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज की डायरेक्टर डॉ. नीमो धर ने सभी का कार्यक्रम
में स्वागत किया। छात्रों में भी खूब उत्साह देखने को मिला।
प्रभु चावला ने अपने सेशन के दौरान कहा कि,
मीडिया में रहते हुए न किसी से डरें और न ही किसी का पक्ष लें। उन्होंने कहा, जब
सोशल मी
डिया की शुरुआत हुई थी तो किसी ने यह नहीं सोचा था कि उसका इस्तेमाल इस तरह
से किया जाएगा, लेकिन आज इसका दुरुपयोग ज्यादा किया जा रहा है। फेक न्यूज का सबसे
बड़ा सोर्स बढ़ता तकनीक का इस्तेमाल मीडिया है, जो कि मीडिया के लिए मॉन्स्टर बन
गया है। उन्होंने सभी छात्रों को सलाह दी आगे जाकर जब भी कोई स्टोरी करें सूचना हर
जगह से लें, लेकिन उसके क्रॉस चेक जरूर करें।
No comments :