//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 6 अगस्त। ए.पी.
कॉन्वेंट स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन तारा नेत्रालय के
द्वारा किया गया। आयोजक नरेश अग्
रवाल चेयरमैन ए.पी. स्कूल व संयोजक संजीव
कुशवाहा ने बताया कि शिविर में 650 मरीजों ने नेत्र जांच कराई, 350 नजर के
चश्मे, दवाई फ्री दी गई व 45 मोतिया बिन्द के आपरेशन के लिए चयन किया गया
जिनका फ्री आपरेशन फरीदाबाद में कराया जाएगा।
शिविर
में मुख्य रूप से शशांक अग्रवाल, पूनम भाटिया, संतोष शर्मा, अवधेश ओझा,
संतोष यादव व शिविर को सफल बनाने में मंजीत सिंह, अतुल सचदेवा, मनीष शर्मा,
राजू मामोरिया, हन्नी बक्शी, वीरेन्द्र सिंह आदि का सहयोग रहा।
No comments :