//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 20 अगस्त : शिक्षित और संगठित समाज ही देश की प्रगति में अपनी भागेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, क्योंकि बिना शिक्षा के मनुष्य पशु तुल्य है इसलिए वर्तमान युग में शिक्षित समाज का होना अति आवश्यक है। यह बात पूर्व डीसीपी एवं अखिल भारतीय खटीक समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पूरनचंद पंवार ने एसी नगर स्थित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में खटीक समाज द्वारा आयोजित अपने स मान समारोह में कही, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम बुंदेला ने की। पंवार ने कहा कि खटीक समाज के लोग परिश्रमी, त्यागी एवं तपस्वी रहे हैं। इनका इतिहास भारतीय स्वतंत्रता से लेकर अब तक स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है, लेकिन फिर भी समाज अपनी रूढिवादिता के कारण देश के अन्य समाजों से पीछे है। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सहूलियत दी जा रही हैं। बेटियां ाी घर का एक हिस्सा होती है इन्हें भी अब पूर्ण साक्षर किया जाना चाहिए ताकि वे भी परिवार के सदस्यों के साथ समाज और देश को अपनी सेवाएं दे सके। पंवार ने कहा कि परंपरागत कार्यों के अलावा हमें शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए ताकि सरकारों की योजना के तहत लाभ उठाकर अपने आपको सुदृढ़ समाज का हिस्सा बना सकते हैं।

No comments :