//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में लगातार दो दिनों में एस्कोर्ट मुजेसर मैट्रो स्टेशन के
सामने नेशनल हाईवे नम्बर 2 पर बने उपरगामी पुल पर दो लोगों की हुई सडक
हादसे में मौत ने पूरे शहर में हडकंप मचा दिया है, गत दिवस एक साईकिल सवार
व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी तो आज फिर एक स्कूटी
सवार व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, दो बडे हादसों के बाद
भी टै्रफिक पुलिस की ओर से इस पुल पर कोई पुख्ता इंतजामात नहीं किये गये
हैं।
फरीदाबाद में एस्कोर्ट मुजेसर मैट्रो स्टेशन के सामने
नेशनल हाईवे पर बना हुआ उपरगामी पुल दो दिन में दो लोगों की जिंदगी छीन
चुका है। मृत अवस्था में पडा हुआ दिखाई दे रहा ये व्यक्ति और उसकी साईकिल
है जो गत दिवस बल्लभगढ से दिल्ली की ओर जा रहा था तभी पुल चढते समय है एक
ट्रक चालक ने पीछे से साईकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर
ही मौत हो गई, जिसे पोस्टमार्डम के लिये सिविल अस्पताल में रखवाया दिया गया
है जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हलांकि पुलिस ने ट्रक को बरामद कर
लिया है मगर चालक फरार हो गया।
No comments :