HEADLINES


More

पिछले 7 दिनों से दिन रात धरने प्रदर्शन पर बैठे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 12 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए खट्टर सरकार जल्द फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराए। ताकि छात्र-छात्राएं सडक़ दुर्घटना का शिकार न हो। उक्त वाक्य भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहे। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पिछले 7 दिनों से दिन रात धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं और छात्र हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन खट्टर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अत्री ने कहा कि नेहरू कॉलेज आने के लिए छात्र-छात्राओं को मैगपाई चौक से आना पड़ता है और हाइवे पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण वह आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। कॉलेज के कई छात्र इन सडक़ दुर्घटनाओं के शिकार भी हो चुके हैं। यही कारण है कि एनएसयूआई छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए यहां एक फुटओवर ब्रिज की मांग
रही है। हालांकि यह मांग कोई नई नहीं है। पिछले काफी समय से एनएसयूआई द्वारा यहां फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है लेकिन खट्टर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।

No comments :

Leave a Reply