HEADLINES


More

ईद पर आया घर तो मिली मौत, 5 जूते और 6 महीने गांव से निकलने का पंचायती तुगलकी फरमान

Posted by : pramod goyal on : Friday, 24 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के गांव चांदपुर में पंचायत का तुगलकी फरमान सुनाने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को गांव की पंचायत ने 5 जूते मारने और 6 महीने के लिए गांव से निकल जाने का फरमान सुना दिया, 28 जुलाई के इस फरमान के बाद मृतक युवक ईद मनाने अपने घर आया लेकिन शाम को उसकी लाश गांव के पास ही एक पेड़ पर लटकी मिली, मृतक के परिवार वालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआऱ दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फरीदाबाद के चांदपुर गांव की पंचायत ने युवती से छेड़छाड़ के आरोपी एक युवक ताहिर को भरी पंचायत में ही 5 जूते मारने और 6 महीने के लिेए गां
व से निकल जाने का तुगलकी फरमान सुना दिया, परिजनों के मुताबिक इस फरमान को पूरे गांव के सामने ही लागू भी कर दिया गया औऱ युवक को सरेआम 5 जूते मारे गए और 6 महीने के लिए गांव से निकाल भी दिया गया। 28 जुलाई की इस घटना के बाद युवक अपनी बुआ के पास रहने के लिए चला गया, ईद मनाने के लिए ताहिर नाम का युवक कल यानि 22 अगस्त को अपने गांव में परिवार वालों के पास पहुंच गया। परिजनों ने बताया कि ईद की नमाज अता करने के बाद जैसे ही वो मस्जिद से बाहर आए तो युवती के परिजनों ने ताहिर पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी सबके सामने दे डाली। गांव के लोगों ने उस वक्त बीच-बचाव करा कर किसी तरह मामले को शांत कराया लेकिन शाम के लगभग 8 बजे ताहिर का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकता पाया गया, मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजनों ने ही ताहिर की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया है।

No comments :

Leave a Reply