HEADLINES


More

बल्लभगढ़ में अब 35 करोड़ की लागत से होंगे बिजली के काम - विधायक मूलचंद

Posted by : pramod goyal on : Friday, 24 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ में अब 35 करोड़ की लागत से होंगे बिजली के काम विधायक मूलचंद शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी कहा बिजली के कामो पर 2014 से लेकर अब तक हो चुके हैं  करोडों खर्च।

अब बिजली विभाग होगा हाईटेक विभाग को मिलेंगी खुली जीप ओर 164 मोटरसाइकिल लोगो को जल्द मिलेगा बिजली के अनचाहे कट से निजात। कई स्थानों पर लगेगें नए ट्रांसफार्मर ओर खम्बे 
भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा ने आज राजा नाहर सिंह महल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया विधायक ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ विकास किए हैं वही पिछली सरकारों में जनता के काम की तरफ ध्यान नहीं दिया गया विधायक ने कहा कि करीब 25 साल पुरानी तारों को अब शहर में नहीं रहने दिया जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की  सरकार में लगे हुए बिजली के तारों को अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में बदलने का काम शुरू कर दिया है आए दिन होने वाले हादसे और बिजली के अनचाहे कटों से लोगों को मुक्ति दिलाने का काम करने वाली भाजपा सरकार जन जन तक विकास पहुंचा रही है शहरों में कवर चढ़े बिजली के तार लगाए जाएंगे जिससे चोरी बिजली चोरी कम होगी  वही हादसों में कमी आएगी और लोगों को पूरी मात्रा में बिजली मिल पाएगी।

No comments :

Leave a Reply