//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद जिला कोर्ट में 3 अगस्त को हाईकोर्ट के जज एवं हरला के चेयरमैन विजिट पर आ रहे हैं जिनसे मिलने के लिये न्यायिक संघर्ष सुधार समिति के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पराशर सैशन जज से अनुमति मांगी है, पराशर जिला लीगल सेल अथॉर्टी में हो रहे गोलमाल की मांग और इस सरकारी योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के लिये मिलेंगे, अगर मिलने की उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो वह काले झंडे दिखाकर उन
की विजिट का विरोध करेंगे।
न्यायिक संघर्ष सुधार समिति के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पराशर ने कहा है कि जिला लीगल सेल अथॉर्टी द्वारा गरीबों के केस निशुल्क लडने के लिये कुछ चुनिंदा वकीलों को फीस एवं मुकदमें का सारा खर्चा दिया जाता है, मगर इस लाभकारी योजना का दुरूप्रयोग किया जा रहा है, इसके सदप्रयोग के लिये वह इसकी शिकायत फरीदाबाद जिला कोर्ट में 3 अगस्त को विजिट पर आ रहे हाईकोर्ट के जज एवं हरला के चेयरमैन से करेंगे, जिसके लिये उन्होंने सैशन जज से अनुमति मांगी है अगर उन्हें अनुमति नहीं मिलती है तो वह विरोध में काले झंडे भी दिखा सकते हैं।

No comments :