//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 07 अगस्त। सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने गत मास जिला कष्टï निवारण एवं लोक संपर्क परिवाद समिति की मासिक बैठक में मैसर्ज केएलजे प्लेटिनम को बुक किया गया फ्लैट न देेने पर प्रार्थी पूर्णचंद को पूरी राशि लौटाने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों के तहत इस कंपनी ने प्रार्थी को पूरी राशि का चेक दे दिया है। वार्ड नंबर-11, ओल्ड फरीदाबाद निवासी पूर्णचंद ने उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को पत्र लिखकर फ्लैट की राशि का चेक मिलने के बारे में जानकारी देते हुए कष्टï निवारण परिवाद समिति की बैठक में मिले न्याय की प्रशंसा की तथा मंत्री मनीष ग्रोवर व उपायुक्त अतु
ल द्विवेदी का आभार व्यक्त किया है।
ल द्विवेदी का आभार व्यक्त किया है।
No comments :