HEADLINES


More

जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा मंत्रियों के कार्यालय पर किया 'हल्ला बोलÓ प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 28 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। शहर में व्याप्त बिजली-पानी की किल्लत व जलभराव जैसी जनसमस्याओं को लेकर आज जिले के कांग्रेसियों ने हल्ला बोल पैदल मार्च निकालते हुए भाजपा के दोनों मंत्रियों के कार्यालयों पर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों के उग्र तेवरों
को देखते हुए मंत्रियों के कार्यालय पर बेरीकेट्स लगाते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और उस दौरान कांग्रेसी नेताओं की पुलिस कर्मचारियों से झड़पें भी हुई। इस रोष प्रदर्शन से खौफजदा मंत्रियों ने कांग्रेसियों का सामना करने की बजाए अपने समर्थकों से कह कहलवा दिया कि मंत्री जी बाहर गए हुए है। इस रोष प्रदर्शन का आयोजन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ कर रहे थे, जबकि इस मौके पर मुख्य रुप से प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, संगठन सचिव ललित भड़ाना, महिला नेत्री सीमा जैन, उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी स. कुलबीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, प्रतीक कपूर, विनोद चंदीला, विष्णु ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, रतिराम पाहट, इंद्र वशिष्ठ मिर्जापुर, सहीराम रावम, अनिल कुमार, विनय भाटी, एडवोकेट राजेश तेवतिया, प्रदीप गौड़, प्रदीप भट्ट, ओमप्रकाश शर्मा, श्रेय शर्मा, नाजीम खान, रियाज खान सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply