//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 29 जुलाई। बरसाती सीजन को देखते हुए नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन के आदेष पर निगम अधिकारियों की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां
जहां जलभराव की समस्या पाई जा रही है उसका छुटटी वाले दिन भी निरीक्षण करके उसे पूरी तरह से निपटाने में लगातार जुटी हुई हैै, और विभिन्न क्षेत्रों में यह भी सुनिष्चित कर रहे है कि सभी डिस्पोजल पूर्ण रूप से चालू है ताकि पानी निकासी का कार्य ठीक ढंग से हो सके। इसी तरह सीवरेज लाईन और बड़े बड़े नालों में भी पानी की सुचारू रूप से निकासी के पूरे प्रबंध किये जा रहे है। निगमायुक्त के आदेष पर निगम अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां जहां टूटी सड़के और खडडे दिखाई दे रहे है, उनकी मरम्मत और खडडे भरने का कार्य भी सुचारू रूप से करवा रहे है।
निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने लोगों से अपील की है कि कहीं पर भी कोई सडक टूटी हो या गड्ढा अथवा जलभराव की स्थिति नजर आए तो निगम मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में फोन नंबर-0129-2420055, 2418224, 2415549 पर तुरन्त सूचना दें।
जहां जलभराव की समस्या पाई जा रही है उसका छुटटी वाले दिन भी निरीक्षण करके उसे पूरी तरह से निपटाने में लगातार जुटी हुई हैै, और विभिन्न क्षेत्रों में यह भी सुनिष्चित कर रहे है कि सभी डिस्पोजल पूर्ण रूप से चालू है ताकि पानी निकासी का कार्य ठीक ढंग से हो सके। इसी तरह सीवरेज लाईन और बड़े बड़े नालों में भी पानी की सुचारू रूप से निकासी के पूरे प्रबंध किये जा रहे है। निगमायुक्त के आदेष पर निगम अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां जहां टूटी सड़के और खडडे दिखाई दे रहे है, उनकी मरम्मत और खडडे भरने का कार्य भी सुचारू रूप से करवा रहे है।
निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने लोगों से अपील की है कि कहीं पर भी कोई सडक टूटी हो या गड्ढा अथवा जलभराव की स्थिति नजर आए तो निगम मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में फोन नंबर-0129-2420055, 2418224, 2415549 पर तुरन्त सूचना दें।
No comments :