HEADLINES


More

नेहरू कालेज मे ओरिएंटेषन कोर्स में अभिभावकों ने किया षिक्षकों से वार्तालाप

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 25 July 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
 राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्रथम वर्श के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेषन कोर्स के दूसरे दिन अभिभावकों को आमंत्रित किया गया । सभी अभिभावकों ने अलग-अलग विभागों मे जाकर प्राध्यापकों से वार्तालाप किया। अभिभावकों को विभाग से संबंधित षैक्षणिक तथा वर्श भर मे होने वाली अन्य सभी गतिविधियों की जानकारी दी गई। प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक के मार्गदर्षन मे आयोजित इस कार्यक्रम का उददेष्य अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति संपूर्ण जानकारी देना तथा उन्हें सजग रखना है। विद्यार्थी किस प्रकार महाविद्यालय मे होने वाली गतिविधियों मे भाग लेकर अपना भविश्य उज्जवल बना सकते है इसकी जानकारी अभिभावको को विस्तारपूर्वक उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए हरियाणा विष्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी, पलवल, से आमंत्रित षिक्षिका मीनाक्षी द्वारा कौषल विकास तथा साफॅट् स्किल डैवलेपमैंट पर एक व्याख्यान दिया गया जिसका उदद्ेष्य विद्यार्थियों को रोजगार हेतू सक्षम बनाना था। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हूऐ कहा कि फरीदाबाद जिले का यह अग्रणी महाविद्यालय विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास हेतू सदैव तत्पर है तथा अभिभावक विद्यार्थियों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए प्राचार्या तथा महाविद्यालय के स्टाफ से संपर्क कर सकते है।
आज के इस ओरिएंटेषन कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 राजन देवी, डाॅ0 सुनिधि, डाॅ0 राम लाल, डाॅ0 षैलेष्वर कौषिक, डाॅ0 भूपेन्द्र, डाॅ0 रिंकी बेदवाल, डाॅ0 एस0एस0 गुलिया,,, एन0एस0एस0 एवं रैड क्राॅस अधिकारी डाॅ0 राकेष पाठक, श्री मुथरा सिंह, श्री विवेकानंद, श्री जोरावर सिंह, श्री गिरिराज एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।



No comments :

Leave a Reply