//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 24 जुलाई हरियाणा गवर्मेंट पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में काले बिल्ले लगाकर सेक्टर 11 स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल के प्रांगण मैं गेट मीटिंग का आयोजन किया तथा जमकर सरकार
विरोधी नारे लगाए। कर्मचारी नियमित कार्यों पर अनियमित भर्ती को रोकने, तथा ठेकेदारी प्रथा बंद करने के नारे लगा रहे थे। सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान शिवराज सिंह भाटी नेकी जबकि मंच का संचालन जिला सचिव रमेश पाल सिंह ने किया। इस मौके पर प्रांतीय प्रधान वीरेंद्र सिह डंगवाल ने बताया कि द्वार सभाओं का आयोजन आगामी 5 अगस्त को राज्य कमेटी के आह्वान पर करनाल मे मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की तैयारी के सिलसिले में किया जा रहा है उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के आलाधिकारियों पर मंजूरशुदा पदों को समाप्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सरकार जल घरो के निर्माण, पानी एवं सीवर के पाइप लाइन डालने और इनके रखरखाव समेत सभी प्रकार के कार्यों को ठेकेदारों से करवा रही है। जबकि पेयजल का काम नियमित रूप से चलता रहेगा लेकिन इसके संचालन के लिए पंप ऑपरेटर, फिटर, पलंबर, इलेक्ट्रीशियन, चार्ज मैन, सुपरवाइजर, इत्यादि की नियुक्तियां नहीं की जाती है ग्रामीण पेयजल योजनाओं को पंचायतों के हवाले किया जा रहा है पंचायत ट्यूबवेल ऑपरेटर को न्यूनतम वेतन नहीं देती जबकि सरकार ने 21 सितंबर 2014 को कंप्यूटरों का वेतन 9 हजार रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया था विभाग द्वारा इस धनराशि को पंचायतों के खातों में हस्तांतरित करने के बावजूद भी पंप ऑपरेटरों को वेतन से वंचित रखा जाता है एक तरफ सरकार ऑपरेटरों के बैंक खातों में वेतन डालने के आदेश जारी करती है दूसरी तरफ डीडीपीओ इन आदेशों की पालना नहीं करते हैं डंगवाल ने अधीक्षक अभियंता परिमंडल गुड़गांव पर कर्मचारियों की पदोन्नति में टालमटोल की नीति अपनाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि जो पद काफी समय से खाली पड़े हैं उन पर सीनियर कर्मचारी की पदोन्नति नहीं की जा रही है उन्होंने चेतावनी दी है यदि 8 अगस्त तक कर्मचारियो की प्रमोशन नहीं की गई तो 10 अगस्त को परिमंडल कार्यालय के सामने बेमियादी धरना दिया जाएगा। आज की विरोध सभा को वित्त सचिव पूर्ण दहिया, वरिष्ठ उपप्रधान अतर सिंह, बी एंड आर के नेशनल हाईवे के प्रधान कप्पी, पब्लिक हेल्थ के सचिव गांधी सहरावत, वित्त सचिव राजकुमार, वार्तालाप कमेटी के सदस्य अमन कुमार, कुंवरपाल, ब्रांच प्रधान कलुआ सिंह, उप प्रधान खेमचंद, सर्व कर्मचारी संघ के प्रेस सचिव धर्मवीर वैष्णव आदि ने भी संबोधित किया।
विरोधी नारे लगाए। कर्मचारी नियमित कार्यों पर अनियमित भर्ती को रोकने, तथा ठेकेदारी प्रथा बंद करने के नारे लगा रहे थे। सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान शिवराज सिंह भाटी नेकी जबकि मंच का संचालन जिला सचिव रमेश पाल सिंह ने किया। इस मौके पर प्रांतीय प्रधान वीरेंद्र सिह डंगवाल ने बताया कि द्वार सभाओं का आयोजन आगामी 5 अगस्त को राज्य कमेटी के आह्वान पर करनाल मे मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की तैयारी के सिलसिले में किया जा रहा है उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के आलाधिकारियों पर मंजूरशुदा पदों को समाप्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सरकार जल घरो के निर्माण, पानी एवं सीवर के पाइप लाइन डालने और इनके रखरखाव समेत सभी प्रकार के कार्यों को ठेकेदारों से करवा रही है। जबकि पेयजल का काम नियमित रूप से चलता रहेगा लेकिन इसके संचालन के लिए पंप ऑपरेटर, फिटर, पलंबर, इलेक्ट्रीशियन, चार्ज मैन, सुपरवाइजर, इत्यादि की नियुक्तियां नहीं की जाती है ग्रामीण पेयजल योजनाओं को पंचायतों के हवाले किया जा रहा है पंचायत ट्यूबवेल ऑपरेटर को न्यूनतम वेतन नहीं देती जबकि सरकार ने 21 सितंबर 2014 को कंप्यूटरों का वेतन 9 हजार रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया था विभाग द्वारा इस धनराशि को पंचायतों के खातों में हस्तांतरित करने के बावजूद भी पंप ऑपरेटरों को वेतन से वंचित रखा जाता है एक तरफ सरकार ऑपरेटरों के बैंक खातों में वेतन डालने के आदेश जारी करती है दूसरी तरफ डीडीपीओ इन आदेशों की पालना नहीं करते हैं डंगवाल ने अधीक्षक अभियंता परिमंडल गुड़गांव पर कर्मचारियों की पदोन्नति में टालमटोल की नीति अपनाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि जो पद काफी समय से खाली पड़े हैं उन पर सीनियर कर्मचारी की पदोन्नति नहीं की जा रही है उन्होंने चेतावनी दी है यदि 8 अगस्त तक कर्मचारियो की प्रमोशन नहीं की गई तो 10 अगस्त को परिमंडल कार्यालय के सामने बेमियादी धरना दिया जाएगा। आज की विरोध सभा को वित्त सचिव पूर्ण दहिया, वरिष्ठ उपप्रधान अतर सिंह, बी एंड आर के नेशनल हाईवे के प्रधान कप्पी, पब्लिक हेल्थ के सचिव गांधी सहरावत, वित्त सचिव राजकुमार, वार्तालाप कमेटी के सदस्य अमन कुमार, कुंवरपाल, ब्रांच प्रधान कलुआ सिंह, उप प्रधान खेमचंद, सर्व कर्मचारी संघ के प्रेस सचिव धर्मवीर वैष्णव आदि ने भी संबोधित किया।
No comments :