HEADLINES


More

राजकुमार सैनी ने भूपेन्द्र हुड्डा और चौटाला पर साधा निशाना

Posted by : pramod goyal on : Monday, 23 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद पहुंचे लोकतंत्र सुरक्षा मंच के अध्यक्ष और कुरूक्षेत्र सांसद ने पहले गांव साहूपुरा में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके बाद गांव फतेहपुर बिल्लौच में लोकतंत्र सुरक्षा मंच के बैनर तले रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने भूपेन्द्र हुड्डा और चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि चौटाला और हुड्डा परिवार का मुकाबला नहीं कर सकते हैं ये दोनों बडे परिवार लोगों का गुलामों की तरह इस्तेमाल कर रह हैं। वहीं संसद में राहुल की आंखमिचौली को उन्होंने नोटंकियां अंदाज बताया कहा कि उन्होंने खुद कहा था कि लोग उन्हें पप्पू कहते हैं उन्होंने अपने आपको ठीक समझ लिया है।
खेमचंद सैनी और जितेन्द्र चंदेलिया द्वा
रा आयोजित कार्यक्रम में फरीदाबाद के गांवों में अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये पहुंचे सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने कभी किसी समाज पर टिप्पणी नहीं की है हां मगर उन्होंने मुख्यमंत्रियों को नहीं बख्सा है क्योंकि वह कभी समानता की बात नहीं करते हैं वह चाहते हैं प्रदेश में समानता लागू हो। जिसके लिये वह अगस्त में पानीपत से समानता की चौथी लडाई शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था ठीक करना नेताओं का धर्म होना चाहिये, मगर नेताओं ने एक - एक घर में 10 - 10 लोगों को नोकरी दे दी। सैनी ने साफ किया है कि वह किसी भी पार्टी से बिना गठबंधन किये 10 लोकसभा सीटों पर और 90 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी उतारेंगे। । वहीं संसद में राहुल की आंखमिचौली को उन्होंने नोटंकियां अंदाज बताया कहा कि उन्होंने खुद कहा था कि लोग उन्हें पप्पू कहते हैं उन्होंने अपने आपको ठीक समझ लिया है।

No comments :

Leave a Reply