HEADLINES


More

पुलिस ने किया एक ही परिवार के तीन ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फर्जी कागजात बनाकर फरीदाबाद में भारतीय नागरिकता लेकर रह रहे हैं ब्रिटिश नागरिक

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 24 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद सूरजकुंड थाने के अतर्गत चार्मवुड विलेज सोसायटी में रह रहे एक ही परिवार के तीन ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक गोपनीय शिकायत पत्र के आधार पर की है। ब्रिटिश नागरिक लंबे समय से फर्जी कागजात बनाकर फरीदाबाद में भारतीय नागरिकता
लेकर रह रहे हैं, जिस सूरजकुंड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच क्राईम ब्रांच को सोंप दी है। 
तस्वीरों में दिखाई दे रही ये वहीं सूरजकुंड थाने के अतर्गत आने वाली चार्मवुड विलेज सोसायटी है जिसमें एक ब्रिटिश परिवार रहता है, जिसकी एक गोपनीय शिकायत पुलिस को मिली है जिसमें कहा गया है कि परिवार के सदस्य अक्सर विदेश आते जाते रहते हैं। इस परिवार ने फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज भी बनवा लिए हैं जिनका उपयोग यहां रहकर कर रहे हैं। सूरजकुंड थाना पुलिस ने एक ही परिवार के तीन ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ धारा 420 सहित कई अन्य धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस को सौंपी है। क्राईम ब्रांच पुलिस इस परिवार के दस्तावेज और अन्य गतिविधिओं की जांच कर रही है।

No comments :

Leave a Reply