//# Adsense Code Here #//
दुनिया भर में हेपेटाइटिस के प्रति
जागरूकता लाने के उद्देश्य से हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के स्वास्थय संगठन आम जनता को हेपेटाइटिस के रोकथाम एवं उपचार के प्रति प्रोत्साहित करते है| विश्व हेपेटाइटिस दिवस का इस साल का विषय 'Find the Missing millions - एलिमिनेट हेपेटाइटिस " रखा गया है| इसी उद्देशय को ध्यान
में रखते हुए, मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी की मुफ्त स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमे तक़रीबन 600 लोगो ने अपनी जांच करवाई । फ्री स्क्रीनिंग के बाद हेपेटाइटिस अवेयरनेस टॉक का आयोजन किया गया था जिसमे डॉ. विशाल खुराना ने आम जनता को हेपेटाइटिस से जुड़ी जानका री दी ।
No comments :