HEADLINES


More

ग्रेटर फरीदाबाद में खुला दिल्ली एनसीआर का पहला साईकिल शोरूम

Posted by : pramod goyal on : Monday, 23 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
भाजपा सरकार की फिट इंडिया मुहिम में भागीदारी निभाते हुए दिल्ली एनसीआर का पहला विश्व स्तरीय साईकिल शोरूम ग्रेटर फरीदाबाद में खोला गया है, इससे पहले पूरे देश में मात्र 15 ही ऐसे शोरूम खुले हुए हैं। इस शोरूम में 90 हजार रूपये तक की ब्राडेड साईकिल रखी गई हैं। साईकिल शोरूम खोलने का मकसद लोगों पुराने दौर को वापिस लाना और ईधन वाले वाहनों का प्रयोग कम करके स्वस्थ्य को ठीक रखने वाली साईकिल का प्रयोग करवाना है। 
 बेशक आज आधुनिक युग ने हमारे पुराने दौर को पीछे छोड दिया हो, मगर फिर से लोगों को उसी पुराने दौर कर जरूरत पडने जा रह ही है, पुराने दौर में लोग साईकिल से यात्रा करते थे जिससे न तो प्रदूषण होता था और न ही ईधन की खपत होती थी, साथ - साथ व्यक्ति का शरीर स्वस्थ्य बना रहता था। एक बार फिर सरकार फिट इंडिया पर ध्यान दे रही है, जिसके लिये अधिक से अधिक साईकिल का प्रयोग करने की अपील की जा रही है, साईकिल के लौटते दौर को देखते हुए ग्रेटर फरीदाबाद में दिल्ली एनसीआर का पहला साईकिल शोरूम खोला गया है, इससे पहले पूरे देश में मात्र 15 ही ऐसे शोरूम खुले हुए हैं। इस शोरूम में 90 हजार रूपये तक की ब्राडेड साईकिल रखी गई हैं।

No comments :

Leave a Reply