HEADLINES


More

उपायुक्त ने यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने व कुछ गांवों में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 30 July 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 30 जुलाई। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने व कुछ गांवों में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संभावित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया व उन्हें समयबद्ध आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  उपायु
क्त ने सोमवार को यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला फरीदाबाद के यमुना के साथ लगते गांव बसंतपुर  से महाबतपुर पुस्ता के साथ अन्य जगहों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि बाढ़ संबंधी राहत व अन्य प्रबंधों बारे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जो भी लोग बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं, उन्हें उस स्थान से जल्द से जल्द खाली करवाकर सेहतपुर, अगवानपुर,  इस्माइलपुर और नजदीक के सरकारी स्कूलों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। उन्होने कहा की उन स्थानों पर उनके लिए खाने पीने की व बिजली की अच्छी व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने वहां पर बसे हुए लोगों से आह्वान किया कि वे संभावित प्रभावित स्थान को छोड़कर जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, जिससे जान माल की कोई हानि ना हो । इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गांवसेहतपुर, अगवानपुर, बसंतपुर स्कूलों की 3 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। उपायुक्त ने बाढ़ प्रभावित स्थानों पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था की है जिससे कि बाढ़ में फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने इन जगहों पर नाव व भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

No comments :

Leave a Reply