//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 30 जुलाई : बेटियों से होता है परिवार गुलजार इनकी किलकारियोंं से घर में लक्ष्मी का वास होता है। आज लड़की बोझ नहीं परिवार और समाज का स मान होती है, क्योंकि बेटियां किस्मत वालों के घरों में ही पैदा होती हैं। यह बात अजम फिल्मस इंटरनेशनल के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म दुल्हन की आवाज का शुभारंभ करते हुए बडखल की विधायक सीमा त्रिखा ने कही। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी इतनी मार्मिक है कि यदि यही कहानी किसी के जीवन में वास्तविक दौर से गुजरे तो रोंगटे खड़े कर देती है। फिल्म डायरेक्टर रिजवान डेनियल का निर्देशन एवं कहानीकार ने फिल्म में दहेज पर जोरदार कटाक्ष किया है। इससे दहेज लो िायों को सबक सीखना चाहिए ताकि परिवार का सुख चैन बना रहे। उन्होंने कहा कि हमें लड़कियों का स मान समाज में उसी तरह करना चाहिए जिस तरह हम अपने बेटों का करते हैं, क्योंकि जिस तरह बेटे परिवार को आगे बढ़ाते हैं बेटियां भी वंशों को आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बेटियों के उत्थान हेतू विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रखी है ताकि बेटियां पढ़े और आगे बढ़े ताकि समाज उन्नति की राह चले। उन्होंने कहा कि बेटियों के स मान हेतू जागरूकता अभियान और ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अति आवश्यक है।
No comments :