HEADLINES


More

सडक हुए जलभराव में बैठकर लोगों ने किया जल प्रदर्शन, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा के हुए हालात खराब

Posted by : pramod goyal on : Friday, 27 July 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में लगातार हो रही बारिश के बाद पॉश क्षेत्र में सडकों पर हुए जलभराव के उपर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी और स्थानीय लोगो का अनूठा जल प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें लोगों ने सडक पर कई फीट पानी में बैठकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस प्रदर्शन में वह बच्चे भी शामिल हुए जो जलभराव के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बद से बदतर हालात केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के विधानसभा क्षेत्र के बने हुए हैं।
 बरसात ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जगह-जगह पानी भरा हुआ नजर आ रहा है, ऐसे में प्रशासन के इंतजामात न होने के चलते ना तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं, वही लोग अपने ऑफिस तक सही समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं । इसी को लेकर परेशान लोगों ने आज फरीदाबाद में अनूठा प्रदर्शन किया। यह लोग घुटनों तक भरे पानी में बैठ गए और इसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।  
घुटनों तक भरे पानी में बैठकर प्रदर्शन करते नजऱ आ रहे ये लोग फरीदाबाद के सेक्टर 9 इलाके के रहने वाले है और जलभराव को लेकर प्रदर्शन कर रहे है । दरअसल 2 दिनों से हो रही वारिश से लोग वेहद परेशान है और इसी को लेकर लोगो ने प्रदर्शन का अनूठा तरीका निकाला और  घुटनों तक भरे पानी में बैठ कर प्रदर्शन किया।  इस दौरान लोगो ने अपने हाथो में तख्तियां ली हुई थी जिनपर भाजपा सरकार मुर्दाबाद , अच्छे दिन गए तेल में , जनता पिस गयी जुमलों के खेल मैं लिखा हुआ था ।  लोगो ने इस दौरान खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कि इन लोगों का साफ तौर पर कहना था कि प्रशासन जलभराव से राहत दिलाने में पूरी तरह नकारा साबित हो रहा है। 
इस दौरान मंत्री विपुल गोयल को लोगों ने उनके वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि मंत्री साहब ने कहा था कि अगर शहर में मूलभूत सुविधा न दे पाया तो चुनाव नहीं लडूंगा और आज शहर में सबसे ज्यादा हालात केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के क्षेत्र ही खराब हैं। वीआईपी क्षेत्रों में रहने वाले वीआईपी लोग आज अपने ही घरों में कैद होकर रह गये हैं।

No comments :

Leave a Reply