//# Adsense Code Here #//
निमोनिया से प्रदेश में हर साल करीब 1575 शिशुओं की मौत हो
जाती है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के करीब 2.25
लाख बच्चों को करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से पहली बार न्यूमोकोकल कंजुगेट
वैक्सीन(पीसीवी-13) के टीके लगाएं जाएंगे। इससे पहले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये टीके देश के झारखंड, बिहार, एमपी, यूपी के 12
जिले व राजस्थान के 9 जिलों में इन टीकों को लगाया जा रहा है। प्रदेशभर के
सिविल सर्जन व टीका प्रतिरक्षण अधिकारियों को चंडीगढ़ में दो दिन की
ट्रेनिंग दी गई है। सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर के पहले सप्ताह में टीकाकरण
शुरू हो जाएगा।
No comments :