HEADLINES


More

फरीदाबाद - घोर लापरवाही का मामला - डिलीवरी के दौरान प्रसूता का बच्चा गिरा तीन फ़ीट नीचे डस्टबीन में

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 27 February 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
मल्टीनेशनल हॉस्पिटल की तर्ज पर बनाये गए फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल बादशाह खान में घोर लापरवाही के का आरोप लगा है, आरोप है अस्पताल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन स्टाफ नर्स और डाक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के चलते बच्चा डिलीवरी स्ट्रेचर के तीन फ़ीट नीचे रखे डस्टबीन में गिरा गया, जब बच्चे को जन्म देने वाली माँ ने शोर मचाया तो स्टाफ नर्स दौड़ी आई और बच्चे को आनन फानन में डस्टबीन से उठा कर NICU में भर्ती करवाया। आरोप है कि स्टाफ नर्स उलटा प्रसूता पर भड़कने लगी।कुछ घंटो के इलाज के बाद बच्चे की गंभीर हालत को  देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।  इतना ही नहीं अस्पताल ने अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए महिला की आज सुबह छुट्टी कर दी लेकिन फिर अस्पताल ने एक बड़ी लापवाही कर दी डिस्चार्ज महिला को घर तक जाने के लिए कोई सरकारी एम्बुलेंस मुहईया नहीं कराई। जिसके बाद महिला किराये का ऑटो रिक्शा करके अपने घर पहुंची। फिलहाल अस्पताल के पीएमओ इस मामले में जांच की बात कर कार्रवाई की बात कर रहे है। 

No comments :

Leave a Reply