//# Adsense Code Here #//
25 व 26 फरवरी 2018 दो दिवसीय अन्तः विश्वविदयालय यूथ फेस्टीवल सैन्ट्रल विश्वविदयालय महेन्द्रगढ़ में समपन्न हुआ। एम.डी. यू. रोहतक को डी.ए.वी. कॉलेज फरीदाबाद ने ग्रुप डांस में प्रस्तुत किया।
पूरे देष भर से आए 10 ग्रुप डांस में से डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद का डांस प्रथम रहा। कॉलेज के प्राचार्य डा. सतीश आहूजा ने सभी विजेताओं के साथ -साथ डीन इमा प्रो. मुकेश बंसल व डा.सुनीति आहूजा को बधाई दी। यह ग्रुप डांस पहले ही एम.डी. यू. रोहतक का बेस्ट डांस आ चुका है।
No comments :