//# Adsense Code Here #//
पिछले
17 दिनों से फरीदाबाद लघुसचिवाल पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी
आंगनवाडी वर्करों ने सरकार की चुप्पी के जबाब में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी क शवयात्रा निकालते हुए पुतला दहन किया और जमकर रोष व्यक्त किया।
पहले महिलाओं ने मोदी की शवयात्रा को कंधा दिया और फिर राम नाम सत्य करते
हुए पुतला को आग लगा दी। महिला वर्करों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी
मांगो नहीं माना गया तो अनिश्चित कालीन धरना देते हुए विधानसभा का घेराव
करेंगी और इस बार होली घरों में नहीं सडकों पर प्रदर्शन कर मनायेंगी। लंबे समय से लंबित पडी हुई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाडी
महिला वर्करों ने आज फरीदाबाद सेक्टर 12 लघुसचिवालय पर देश के प्रधानमंत्री
मोदी की शवयात्रा निकालते हुए जमकर शोक व्यक्त किया, इस दौरान महिलाओ ने
पहले मोदी के पुतले को कंधा देते हुए शवयात्रा निकाली और फिर लघुसचिवालय के
सामने पुतले को आग लगाते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए आंगनबाडी वर्करों ने कहा कि उन्होंने सरकार को 10 सूत्रीय मांगपत्र सोंपा हुआ है जिसमें आंगनबाडी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, समान काम समान वेतन, आंगनबाडी वर्करों की सीधी भर्ती के साथ अन्य मांगें भी है, महिला कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो इस बार सभी महिलाये होली घर में नहीं सडकों पर मनायेंगे, इतना ही नहीं होली के बाद विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा, तब तक उनका धरना अनिश्चितकालीन रहेगा।
इस प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए आंगनबाडी वर्करों ने कहा कि उन्होंने सरकार को 10 सूत्रीय मांगपत्र सोंपा हुआ है जिसमें आंगनबाडी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, समान काम समान वेतन, आंगनबाडी वर्करों की सीधी भर्ती के साथ अन्य मांगें भी है, महिला कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो इस बार सभी महिलाये होली घर में नहीं सडकों पर मनायेंगे, इतना ही नहीं होली के बाद विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा, तब तक उनका धरना अनिश्चितकालीन रहेगा।
No comments :