HEADLINES


More

तीन आरोपियों को दबौच, स्नैचिंग, वाहन चोरी व दुकान में चोरी की 9 वारदात सुलझाई

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 28 February 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल का धमाल, तीन आरोपियों को दबौच, स्नैचिंग, वाहन चोरी व दुकान में चोरी की 9 वारदात सुलझाई। बरामद किए 6 लाख 16 हजार रू0 व 6 मोटरसाइकिल और एक मोबाईल फोन। श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश व डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल जोन प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार व उनकी टीम के एस.आई  शमशेर सिंह, ए.एस.आई विजयपाल, ए.एस.आई विजय, ए.एस.आई अमर सिंह, सिपाही अजमेर सिंह, ई.एच.सी प्रभुदयाल, ए.एस.आई संजीव, एच.सी विजेंदर, एच.सी कुलदीप, ई.एच.सी सुखबीर, सिपाही खालिद, सिपाही वाजिद, सिपाही शहाबुद्दीन ने सराहनीय कार्य करते हुए मोटर साइकिल चोरी की 6 वारदाते, व वह मोबाइल स्नेचिंग की एक वारदात व 2 नौकरों द्वारा अपने मालिक के साथ की गई 650000/-रुपए कि चोरी की 2 वारदातों को सुलझाया।
मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमा में पकड़े गए आरोपी का विवरणः-                                
सपात उर्फ सफी पुत्र मजल निवासी गांव बराल थाना कामा जिला भरतपुर  राजस्थान।
प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर दिनांक 26-2-18 को मुकदमा नंबर 6ध्18 नध्े 379 पचब चे बपजल इसइ इिक  में गिरफतार किया गया है। दौराने पूछताछ आरोपी ने बताया कि वह पहले भी चोरी के मुकदमों में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए फरीदाबाद से मोटरसाइकिल चोरी करके राजस्थान ले जाकर बेच देता था। आरोपी को आज अदालत में पेश कर निमका जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि ओल्ड के आसपास रहता है। वारदात को अंजाम देने के लिए बस से आता-जाता था। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल डींग, कामा राजस्थान में बेचता था, आरोपी कई बार जेल जा चुका है करीब 8 साल पहले नीमका जेल में था।
बरामदगीः- आरोपी से 2 स्कूटी, 2 स्पलेंडर मोटर साइकिल, 1 स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल, 1 होन्डा युनिकोन मोटरसाइकिल, 1 छीना हुआ सैमसंग मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
वारदात न. 2.    
चावला वेडिंग कलेक्शन के शोरूम के मालिक की दुकान से                 नौकर द्वारा की गई चोरी का खुलासाः- 
आरोपीः- सुनील पंत पुत्र प्रेम बल्लभ पंत निवासी मकान नंबर 864 डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद।
आरोपी को निन्म्न्लिखित मुकदमा में गिरफ्तार किया गया हैः-
आप को बताते चले कि आरोपी उपरोक्त चावला वेडिंग कलेक्शन पर सेल्समेन का काम करता था। जो अपने शौक पूर्ति के लिए पैसे ना होने के कारण एक दिन दुकान मे रखे ढाई लाख रुपए व मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया। जिसको दिनांक 27-2-17 को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया व चोरी की गई रकम 1,46,000/-रू0 व मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी को आज अदालत में पेश कर निमका जेल भेजा गया है।
वारदात न. 3. अंडे के मालिक के गोदाम में नौकर द्वारा की गई चोरी का खुलासाः-
गिरफतार किये गए आरोपी का विवरण:- दौलत बघेल पुत्र बीपती राम निवासी गांव साखी थाना छाता जिला मथुरा यूपी हाल किराएदार राजीव नगर फरीदाबाद।
आरोपी को निम्नलिखित मुकदमा में गिरफ्तार किया गया हैः-
आरोपी दौलत बघेल एक अंडे के गोदाम पर कंडक्टर का काम करता था। एक दिन मालिक के धमकाने पर आरोपी के मन में ठेस पहुॅची थी। तभी से आरोपी ने मन में ठान लिया था कि वो मालिक को चपत लगाएगा। एक दिन आरोपी दौलत ने अपने मालिक की दुकान से 4,90,000/-रू0 रुपए चोरी कर लिए और यूपी भाग गया जो आरोपी को दिनांक 26.2.18 को यूपी से गिरफ्तार किया गया व आरोपी से चोरी की गई रकम में से 4,70,000/-रुपए बरामद किए गए है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।


No comments :

Leave a Reply