//# Adsense Code Here #//
. प्रदेश से राज्यसभा की दो सीटों के लिए 11 जून को हुए मतदान
के दौरान पेन बदले जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। पराजित हुए इनेलो
समर्थित प्रत्याशी आरके आंनद सोमवार को कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद,
प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर लीगल सेल के सचिव केसी मित्तल के साथ केंद्रीय
चुनाव आयुक्त से मिले और चुनाव रद्द करने की मांग की।
आनंद
ने कहा कि नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने कलायत से निर्दलीय
विधायक जयप्रकाश कुछ अफसरों के साथ मिलकर साजिश रची। जेपी चुनाव आयोग का
पेन अपने साथ ले गए भाजपा विधायक असीम गोयल ने पेन बदल दिया। इससे कांग्रेस
के 14 वोट रद्द हो गए। जेपी अपना वोट डालने के बाद दोबारा भी पोलिंग सेंटर
के अंदर गए। इस पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी से रिपोर्ट
तलब की है।
No comments :