//# Adsense Code Here #//
एमडीयू रोहतक विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये बी कॉम के
परिणामों से नाखुश विद्यार्थियों ने आज फरीदाबाद के सरकारी कालेज के सामने
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और विश्वाविद्यालय के उपकुलपति बिजेन्द्र
कुमार पूनिया का पुतला फूंका और विश्वविद्यालय द्वारा परिणामों में की गई
लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने कालेज प्रबंधन और
विश्वविद्यालय रोहतक को चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द से जल्द से उनके
पेपरों की पुन: जांच नहीं की गई तो उनका रोष उग्र रूप ले सकता है जिसके
जिम्मेदार वो स्वयं होंगे।
करीब एक माह से बी कॉम के
विद्यार्थी अपने परिणाम को लेकर इधर से उधर धक्के खा रहे हैं, मगर उन्हें
अभी तक कहीं से कोई भी कार्यवाही होती हुई नजर नहीं आई है, विद्याार्थियों
ने बी कॉम के खराब परिणाम के बाद विधायक और मंत्रियों का दरवाजा भी खटखटाया
था मगर महज आश्वासन के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है अभी विद्यार्थी अपने
प्रवेश को लेकर बहुत बडी परेशानी में हैं। विश्वविद्यालय की लापरवाही से
पीडित विद्याार्थियों ने आज फरीदाबाद के नेहरू कालेज के सामने शिक्षा
मंत्री रामबिलास शर्मा और विश्वाविद्यालय के उपकुलपति बिजेन्द्र कुमार
पूनिया का पुतला फूंका और विश्वविद्यालय द्वारा परिणामों में की गई
लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
No comments :