HEADLINES


More

एक बार फिर 26/11 जैसे हमले की साजिश रच रहे आतंकी,

Posted by : pramod goyal on : Friday, 17 June 2016 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
नापाक इरादों के साथ दहशतगर्द देश में एक बार फिर 26/11 जैसे हमले की कोशि‍श कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार को सरकार को आगाह किया है कि आतंकी हिंदुस्तान के छोटे बंदरगाहों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. यही नहीं, बताया जाता है कि आतंकियों के हिट लिस्ट में एक-दो नहीं बल्कि‍ ऐसे 180 बंदरगाह शामिल हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि छोटे बंदरगाह और छोटे द्वीप आतंकियों के निशाने पर हैं. आतंकी इन पर कम सुरक्षा व्यवस्था का लाभ उठाकर हिंदुस्तान में घुसपैठ कर सकते हैं.
सुरक्षा बैठक में दिया प्रजेंटेशन

शुक्रवार को गृह मंत्रालय में आतंरिक सुरक्षा पर बैठक के दौरान खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को एक प्रजेंटेशन दिया है. इसमें I B ने बंदरगाहों और द्वीपों के सुरक्षा ऑडिट के बाद रिपोर्ट भी दी है. प्रजेंटेशन के बाद हरकत में आई सरकार ने 26/11 के हमले के बाद कोस्टल सिक्योरिटी के लिए बनाए गए SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर) को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

No comments :

Leave a Reply