HEADLINES


More

गैंगस्टर गवली के बेटे की शादी में मेहमानों पर रहेगी मुंबई पुलिस की नजर

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 7 May 2015 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
मुंबई. गैंगस्टर अरुण गवली के बेटे की शादी के समारोह में आने वाले मेहमानों पर मुंबई पुलिस नजर रखने जा रही है। गवली के बेटे की शादी शनिवार को मुंबई में होगी। इस मौके पर कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों का आमंत्रित किया गया है। शादी में अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले और पुराने गैंगस्टर्स के आने की आशंका के चलते मुंबई पुलिस पहले से ही सक्रिय हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच के करीब 100 अफसर-पुलिसकर्मी निगरानी के लिए शादी समारोह स्थल पर तैनात रहेंगे। बता दें कि गवली के परिवार की ओर से देश की कई बड़ी हस्तियों और मुंबई पुलिस के 100-150 अफसरों को शादी समारोह का आमंत्रण भेजा गया है।
शादी समारोह में निगरानी के लिए वीडियो फुटेज बना सकती है पुलिस
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर अतुल चंद्र कुलकर्णी ने बताया कि गैंगस्टर गवली के बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों पर नजर रखने के लिए पुलिस के 100 से अधिक जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस पता लगाने का प्रयास करेगी कि आजकल कौन-कौन गवली के संपर्क में है। क्राइम ब्रांच की टीम मेहमानों की लिस्टिंग करेगी और शादी में आने वाले पुराने गैंगस्टर्स का रिकॉर्ड रखेगी। इसके अलावा, समारोह का वीडियो फुटेज भी पुलिस अपने पास रखेगी। इससे अंडरवर्ल्ड के लिंक पुलिस को मिल सकते हैं।
मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी निमंत्रण
अरुण गवली की बेटी गीता गवली ने बताया कि शादी में आने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को भी निमंत्रण दिया गया है। अगर वे शादी में आते हैं तो खुशी की बात होगी। इसके अलावा, शादी में देश के बड़े नेताओं, कारोबारियों और फिल्मी सितारों को भी बुलाया गया है। हालांकि, शादी में पुलिस की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कई लोगों ने शादी में आने का प्लान रद्द कर दिया है।

No comments :

Leave a Reply