HEADLINES


More

केनन की नज़र उ.प्र. के बाज़ार में राजस्व को दुगना करने पर केंद्रित

Posted by : pramod goyal on : Friday, 8 May 2015 0 comments
pramod goyal
Saved under :
//# Adsense Code Here #//

केनन  की नज़र उ.प्र. के बाज़ार में राजस्व को दुगना करने पर केंद्रित


लखनऊ,  भारत की नं. 1 सम्पूर्ण डिजिटल इमेजिंग कम्पनी, केनन इंडिया प्रा. लि. ने उ.प्र. में अपनी डिवीज़न के लिए विकास योजनाओं पर विषेष ध्यान देने के साथ अपने आफिस इमेजिंग साल्यूषंस डिवीज़न (ओआईएस) के लिए बनाई योजना की जानकारी दी। केनन की ओआईएस डिवीज़न के अनुसार उ.प्र. में एमएफडी और स्कैनरों की मांग बढ़ रही है। केनन के उत्पाद बढ़ती उत्पादकता और कम होती लागत के साथ एसएमई‘ज़ की आवष्यकताओं को पूरा करते हैं और षिक्षा, आईटी, बैंकिंग और रिटेल जैसे क्ष्ेात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

केनन की ओआईएस डिवीज़न बेजोड़ ए3 एमएफडी‘ज़, उच्च स्तरीय डाक्यूमेंट स्कैनर, प्रोजेक्टर, मैनेज्ड डाक्यूमेंट सर्विसेज (एमडीएस) की पेषकषों पर ध्यान केद्रित करती है और अनेक क्षेत्रों में बड़े उद्यमों, एसएमई‘ज़, सरकारी क्षेत्रों को सक्षम दस्तावेज डिजिटाइज़ेषन व रिकार्ड प्रबंधन सेवाएं उपलब्ध कराती है। केनन बिज़नेस सर्विसेज (सीबीएस) भारत के संगठनों को रिकार्ड डिजिटाइजेषन और प्रिंट इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और उनकी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाती है।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री के भास्कर, वीपी-आफिस इमोजिंग सल्यूसन डिविजन,केनन ने कहा, ’’उ.प्र. एक बढ़ता हुआ विजनेस बाजार है और लखनऊ अनेक बड़ी कारपोरेषनों के लिए हब बन रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में, अपनी विष्व स्तारीय टेक्नोलाजी के साथ, हमारा उदेष्य उनकी इमेजिंग आवष्यकताओं का ध्यान रखते हुए उनकी विकास यात्रा में योगदान देना है। केनन के सम्पूर्ण इमेजिंग समाधान कम्पनियां के खर्च बचाने, सुरक्षित रहने और ईको-फ्रेंडली प्रिंटिंग में मदद करने का वादा करते है। और इस तरह कर्मचारी उत्पादकता बढ़ाते हैं। हमारा लक्ष्य उ.प्र. के बाजार में पिछले वर्ष की तुलना में विजनेस को दुगना करना है।

No comments :

Leave a Reply