HEADLINES


More

महिलाएं भी रक्तदान में सबसे आगे,इस संकल्प के साथ महिलाओं ने किया रक्तदान

Posted by : pramod goyal on : Saturday 5 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 महिला सेल मानव सेवा समिति ने भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा, महिला पॉलिटेक्निक, प्रक्रुथी ट्रस्ट, हरसीरत फाउंडेशन, पहचान एनजीओ,चतरथ चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब मिडटाउन की महिला सेल के सहयोग से शनिवार 5 जून को महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महिला राजकीय पॉलिटेक्निक सेक्टर 8 के प्रांगण में आयोजित इस महिला रक्तदान शिविर में  31 ब्लड यूनिट इकट्ठा हुआ। जिसमें 20 महिला रक्त


वीरांगनाओं ने ब्लड डोनेट करके पुण्य कमाया। 8 महिलाएं हीमोग्लोबिन कम होने के कारण ब्लड डोनेट नहीं कर सकीं। मानव सेवा समिति के संस्थापक कैलाश शर्मा, कैम्प संयोजक अमर बंसल ने बताया कि इस कैंप में पूनम राठी, बबीता राठी ने पहली बार व कथक नृत्यांगना एलिशा दीप गर्ग ने नौवीं बार ब्लड डोनेट किया। कैंप के सफल आयोजन में उषा किरण शर्मा, मीनू वर्मा प्रिंसिपल महिला पॉलिटेक्निक, रमा सरना, राज राठी, हरमीत कौर, अनिला बंसल,सुनीता रानी, तनुज चतरथ, मीनल गर्ग, फिन केयर बैंक की नेहा त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर अरुण बजाज, राजकुमार अग्रवाल, विनीता गुप्ता, अनूप गुप्ता, रेनू चथरथ, संदीप राठी, जितिन गौड़, पीपी पसरीजा, संजीव शर्मा, जसवंत सैनी, अनिल गर्ग, दीपक कुमार, सुष्मिता भौमिक, सीमा मंगला आदि मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply