HEADLINES


More

फरीदाबाद में बाल सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन बच्चों को सेफ्टी किट बांटकर किया जागरूक

Posted by : pramod goyal on : Thursday 3 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 3 जून।  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन बच्चों को सेफ्टी किट बांटकर जागरूक किया गया। इन बच्चों में स्लम एवं भट्ठों पर रहने वाले बच्चों को साफ सफाई एवं सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया।  जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद के मार्गदर्शन में चौथे दिन बाल सुधार गृहनीलम चौक फरीदाबाद,डी एन पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद,  सामुदायिक भवन अजरौंदा फरीदाबादगोयल ईंट भठे न. फरीदाबाद स्थानों पर किया गया। जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को उपायुक्त के मार्गदर्शन में चला रही है। उन्होंने  बताया कि  बच्चे देश का भविष्य है और इन सबको सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है जिसे समाज के सभी लोगों को इसे पूरी ईमानदारी से निभाना पड़ेगा। 31 मई 2021 से जून 2021 तक सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह पूरे फरीदाबाद में चलाया जा रहा है । जिसमें बाल भवन के स्टाफ की चार टीमें लगी हुई है जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बच्चों को जागरूक करते हुए एक एक सेफ्टी किट प्रदान कर रही हैं । सेफ्टी किट में मास्कहैंड सैनिटाइजरडिटॉल साबुन और अल्पहार के रूप में दो दो  बिस्किट  पैकेट आदि रखे गए हैं । इसके साथ साथ स्लम एवं भठो पर रहने वाले बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाये जा रहे। ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर  2021 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है । आज के कार्यक्रम मे लगभग 180 बच्चों ने भाग लिया।  इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एसएल खत्रीमीनू अधीक्षक बाल गृह फरीदाबादमांगे राम क्लर्क सुमित शर्मासुमनसुनीता व  सुनील के साथ साथ बाल भवन स्टाफ भी उपस्थित रहा।


No comments :

Leave a Reply