HEADLINES


More

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया सेक्टर 8 व सेक्टर 10 की मार्केट में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 10 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद(बल्लभगढ़),10 जून। स्थानीय सैक्टर- 8 और सैक्टर 10 की मार्किट में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने अपने निजी कोष से सड़क बनाने के कार्य का वीरवार को शुरू किया गया । यहाँ मार्किट में कुछ हिस्सा आरएमसी नही था, जिसे अब आरएमसी बनाया जाए


गा। यह सड़क करीब 30 फुट चौड़ी व 400 मीटर लंबी बनाई जा रही है ।  इस रोड पर वाईएमसीए की तरफ से बाईपास की तरफ डाली जा रही सीवर लाइन का भी कार्य चल रहा है। जहाँ सड़क बनाई जा रही है, वहाँ सीवर लाइन की जगह साइड में छोड दी गई है। इस सड़क में गड्ढे ज्यादा होने के कारण जनहित को देखते हुए हरियाणा के परिवहन मंन्त्री ने अपने निजी कोष से बनवाने का निर्णय लिया है। हालांकि ये सड़क फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित है। लेकिन मार्किट में आने जाने वाले लोगों को इसके टूटने से काफी दिक्कतें आ रही थी। परिवहन मंत्री ने कहा कि लोगो को आ रही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए  यह निर्णय लिया है।

  इस मौके पर परिवहन मंत्री के भाई टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, वासुदेव अरोड़ा, हरीश गोरा, कृष्ण मोगा, गिर्राज, चंद्रसेन, कौशल पंडित,अशोक शर्मा ,विनोद,
जोगेंद्र रावत भी मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply