HEADLINES


More

सुप्रीम कोर्ट का रोजाना 700 MT ऑक्सीजन दिल्ली में देने के आदेश में बदलाव से इनकार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 5 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के केंद्र के अफसरों को अवमानना कार्यवाही के लिए कारण बताओ नोटिस पर रोक लगा दी है. अब अवमानना की


कार्यवाही नहीं चलेगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रोजाना 700 MT ऑक्सीजन देने के आदेश में बदलाव से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा ने कहा कि हालांकि, हाईकोर्ट रोजाना मामले की सुनवाई कर रहा है. लेकिन अफसरों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही से कोई हल नहीं निकलेगा. देश इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है. ऐसे में सभी को एकसाथ काम करना चाहिए. लोगों की जिंदगी बचानी है.  

साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस स्तर पर जब देश को अभूतपूर्व मानवीय आयामों की गंभीर महामारी का सामना करना पड़ रहा है. हमें समस्या समाधान के दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता है. जब सुप्रीम कोर्ट एक मुद्दे पर गौर करती है, तो उसे पूरे देश के दृष्टिकोण से चीजों को देखना होता है. हम सॉलिसिटर जनरल की इस बात से सहमत हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग के लिए विशेष ऑडिट होना चाहिए. ताकि पता चले कि 2021 में दिल्ली में कितनी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है. 

No comments :

Leave a Reply