HEADLINES


More

हरियाणा में 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ा: ऑड-ईवन फार्मूले पर सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें

Posted by : pramod goyal on : Sunday 30 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//

 राज्य में अब 7 जून तक लॉकडाउन रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकती हैं। दुकानदारों को ऑड-ईवन फार्मूले पर खोला जाएगा। 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। बता दें, राज्य में 3 मई को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इसके बाद हर सप्ताह इसकी अवधि में बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में गुरुग्राम, सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आई है, लेकिन हरियाणा सरकार किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि गुरुग्राम, नया गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, सोनीपत, बहादुरगढ़, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और नारनौल में लॉकडाउन 7 जून तक फिर से बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार द्वारा लोगों को प्रतिबंधों पर से छूट भी दी गई है। अब गली-मोहल्लों की दुकानें पूरे दिन खुल रही हैं। वहीं, बाजारों में ऑड-ईवन आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने का समय तय था, जिसे अब बदलकर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।

पिछली गाइडलाइन के मुताबिक ईवन नंबर की दुकानें 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30 तारीख को खोली जा रही है, वहीं ऑड नंबर की दुकानें 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 और 31 तारीख को खुल रही हैं। लॉकडाउन में हालांकि कुछ ढील दी गई है, लेकिन लोगों और दुकानदारों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। मास्क पहनना, सैनिटाइज करना आदि अनिवार्य है। शारीरिक दूरी के पालन का भी विशेष ध्यान रखना होगा। इसके अलावा शॉपिंग मॉल खोलने की अभी मंजूरी नहीं दी गई है।


No comments :

Leave a Reply