HEADLINES


More

आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जिला में 8 इंसीडेंट कमांडर घोषित किए

Posted by : pramod goyal on : Friday 7 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,7 मई।       जिलाधीश यशपाल ने सरकार द्वारा जारी आदेशों अनुसार कोविड -19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए  आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जिला में 8 इंसीडेंट कमांडर घोषित किए गए है।  इनमें एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल मोबाइल नंबर 85954-59944 को फरीदाबाद शहरी क्षेत्र में,  एसडीएम अपराजिता आईएएस बल्लभगढ़ मोबाइल नंबर 83599-45535  को बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में , एसडीएम बड़खल


 पंकज सेतिया मोबाइल नंबर 98916-07383  को शहरी क्षेत्र  बडखल में, एएमसी एमसीएफ इन्दरजीत कुल्हड़िया मोबाइल नंबर 99966-44888   को तिगांव शहरी क्षेत्र में , संयुक्त आयुक्त एमसीएफ नवदीप नैन मोबाइल नंबर 99966-58555   को बल्लभगढ शहरी  क्षेत्र में , सयुंक्त आयुक्त प्रशांत अटकान मोबाइल नंबर 88260-07284   को  एनआईटी क्षेत्र में,  डीडीपीओ राकेश मोर मोबाइल नंबर 94161-10439  को तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में और बीडीपीओ बल्लभगढ प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 99911-88187  को बल्लभगढ़ ग्रामीण  क्षेत्र में  नियुक्त किया गया है। सभी कमांडर अपने अपने क्षेत्रों के प्रबंधन के बारे में सभी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है और उनके अधिकार क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के अधिक प्रसार को जनता को भागीदार बनाकर रोकना है। 
 सभी इंसीडेंट कमाण्डर यह सुनिश्चित करेंगे कि वे आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था हो जो प्रसार को कम करने की आवश्यकता जरूरी है। सभी कमांडर अपने अनुसार योजना को और बेहतर बनाने के लिए अधिकृत हैं। वे स्थानीय आवश्यकताओं राजस्व और विकास अधिकारियों में से किसी को भी प्रतिनियुक्त किया कर सकते है। इसके लिए उन्हें अपने अपने क्षेत्रों में उनके लिए तैनात कर्मचारियों का भी उपयोग किस कार्य को बेहतर तरीक़े से करना है। 
 जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सभी के साथ एक समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है। इंसीडेंट कमांडरों को अपने संबंधित क्षेत्र में  यह आदेश गत 30 अप्रैल से लागू  हैं।

No comments :

Leave a Reply