HEADLINES


More

BJP कैंडिडेट की कार से EVM लाने पर पोलिंग टीम बर्खास्त, बूथ पर फिर से होगी वोटिंग

Posted by : pramod goyal on : Friday 2 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 गुवाहाटी: 

असम विधानसभा चुनावों में EVM मशीनों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. चुनाव आयोग ने यहां की राताबारी सीट के एक पोलिंग स्टेशन पर फिर से वोटिंग कराने की घोषणा कर दी है. यहां की पोलिंग टीम भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की कार से ईवीएम लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पर पहुंची थी, जिसके बाद करीमगंज में हिंसा भड़क गई थी. राताबरी सीट इस जिले में ही आती है. टीम के सदस्यों को चुनाव आयोग ने बर्खास्त कर दिया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.  

जिस कार में पोलिंग टीम के सदस्य ईवीएम लेकर पहुंचे थे, वो कार पथरकंडी के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की थी. इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर घपला करने का आरोप लगाया है.

असम में गुरुवारु को दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ था, जिसमें 77 फीसदी वोटर टर्नआउट रहा था और कहीं-कहीं हिंसा की खबरें आई थीं. इसी क्रम में करीमगंज में भी हिंसा हुई थी और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था.


No comments :

Leave a Reply