HEADLINES


More

7 अप्रैल को कमिश्नर नगर निगम के कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 3 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 3 अप्रैल - ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ता आगामी 7 अप्रैल को कमिश्नर नगर निगम के कार्यालय के सम्मुख  धरना  प्रदर्शन आयोजित करेगी। यह निर्णय ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद की बैठक में दिया गया। बैठक की अध्यक्षता एटक के कामरेड विशंभर सिंह ने की। जबकि संचालन कन्वीनर लाल बाबू शर्मा ने किया। इस मौके पर एटक के आर


एन सिंह, सीटू के वीरेंद्र सिंह डंगवाल, हिंद मजदूर सभा से आरडी यादव, डीएन मिश्रा, जबकि इंटक़ के की तरफ से हुकम चंद बेनीवाल ने भाग लिया। बैठक में बिजली के मीटर की सिक्योरिटी के नाम पर उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सरचार्ज वसूल करने की कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई।इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल के सभी घटको ने प्रशासन से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय भार डालने की  योजना को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सरकार जानबूझकर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है। इसकी वजह  से आम लोगों को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है। साथ ही साथ मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। बैठक में नगर निगम प्रशासन फरीदाबाद के द्वारा जमालपुर खोरी  और जमाई कॉलोनी में बरसों से बने हुए लोगों के मकानों को बिना नोटिस के तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी जब कॉलोनिया में निर्माण कार्य हो रहे होते हैं तब किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करते  है। जब लोग वहां पर बरसों से रहते हैं तो उनके घरों को बगैर किसी पूर्व सूचना के पुलिस बल को ले जाकर तोड़ा जाता है।उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से इस तरह की कार्रवाई को बंद करने की मांग करते हुए आगामी 7 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के मार्फत ज्ञापन देने का आह्वान किया। इस प्रदर्शन में खोरी जमालपुर सहित जमाई कॉलोनी के सभी पीड़ित लोग भी भाग लेंगे। बैठक में आगामी 5 अप्रैल को एफसीआई के अधिकारियों को किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ ज्ञापन देने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त की गई। आज की बैठक में आरएन सिंह,लाल बाबू शर्मा, हुकम चंद, वीरेंद्र सिंह डंगवाल, बैजू सिंह यादव,आरडी यादव, डीन एन मिश्रा ने भाग लिया।

No comments :

Leave a Reply