HEADLINES


More

आर्थिक तंगी के दौर में लगा रोजगार शिविर, सैंकडों युवाओं को मिला रोजगार

Posted by : pramod goyal on : Saturday 6 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिये भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अन्तर्गत चलने वाले प्रकल्प समर्थ भारत ने फरीदाबाद के जेसी बोस वाईएससीए विश्वविद्यालय में रोजगार शिविर का आयोजन किया, जिसमें नोकरी के लिये आॅनलाईन आवेदन करने के


बाद भी हजारों बेरोजगार युवा आॅफलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये लंबी कतार में लगे हुए दिखे, समर्थ भारत रोजगार शिविर में 2 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवा पहुंचे जिन्होंने करीब 20 कंपनियों को इंटरव्यू दिये, जिसमें से करीब 7 सौ युवाओं को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है।

 फरीदाबाद के जेसी बोस वाईएससीए विश्वविद्यालय में लंबी कतार में खडे हुए ये युवा एडमिशन के लिये नहीं रोजगार के लिये पहुंचे हैं, युवाओं की लंबी कतार दर्शा रही है कि बेरोजगारी कितने चर्म पर है, जिसे आज कुछ हद तक कम करने का प्रयास भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अन्तर्गत चलने वाले प्रकल्प समर्थ भारत ने किया है जिसने रोजगार शिविर का आयोजन किया है, जिसमें इम्पीरियल ऑटो, शिवानी लॉक्स ,इंडो ऑटोटेक ,विकटोरा ऑटो, परफेक्ट ब्रेड, पोलर ऑटो, निसम आईटी, रेडिसन होटल जैसी करीब 20 कम्पनियां अपने लिये कर्मचारी चयन करने पहुंची।
रोजगार शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे फरीदाबाद के एडीसी सतबीर सिंह ने कहा कि समर्थ भारत की यह पहल समाजहित में कारगार साबित होगी, हलांकि प्रशासन और सरकार समय समय पर रोजगार के अवसर युवाओं को देती रहती है मगर इस प्रकार से अगर समाजिक संस्थायें भी सामने आयेंगी तो हमारे आसपास से बेराजगारी की दरें कम हो जायेंगी और हमारा देश आत्मनिर्भर बन जायेगा।

No comments :

Leave a Reply