HEADLINES


More

फरीदाबाद नगर निगम भ्रष्टाचार का सागर: हरेन्द्र ढींगड़ा

Posted by : pramod goyal on : Saturday 13 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 13 मार्च : प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी बाबा रामकेवल का धरना आज नौवें दिन में प्रवेश कर गया। इस गुडग़ांव के प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता हरेन्द्र ढींगड़ा, एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा के बड़े भाई तथा टीम पंडि़त के सदस्य पं.मुनेश शर्मा, रविन्द्र ने अपनी पूरी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और बाबा रामकेवल को अपना समर्थन दिया।

आरटीआई कार्यकर्ता हरेन्द्र ढींगड़ा ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम भ्रष्टाचार का सागर है, बिना काम करे ठेकेदारों को पैसा लुटाना, फाईलो में आग लग जाना। प्रोजेक्ट पूरे ना होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। आज आजादी के 75 साल बाद भी छोटी-छोटी जन सुविधा के लिये नागरिकों को धरना अनशन प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यहां जनता के काम करने  वाला कोई नहीं है। सरकार व जनप्रतिनिधि भी मनमानी करके लूट में मगन हैं। पूरे हरियाणा का बुरा हाल है। उन्होंने कहा हम धरने को तन मन धन से समर्थन करते हैं प्रशासन व नेताओं को गम्भीरता से सोचना चाहिए सडक निर्माण जल्द से जल्द करना चाहिये।
रविन्द्र कुमार व प्रमोद भड़ाना, प्रीतपाल, हरजिन्द मेंहदीरत्त ने कहा कि आज धरने को 9 दिन हो गये इतने दिन तो नई सडक बन कर तैयार हो जानी चाहिये थी। बाबा राम केवल को कुछ हुआ तो मजबूरन हमें दखलंदाजी करनी पड़ेगी।
इस अवसर पर हरजिन्दर सिंह, शिव दत्त, गुलबीर, ए.के. अरोड़ा, नरेश शर्मा, राकेश उर्फ रक्कू, राजू बैसला, इस्लामुद्दीन खान, ऋषिपाल, भगवान दास, इंद्रजीत, कृष्ण कांत शर्मा, राजेश शर्मा, पंकज सेमल, नरेश शर्मा, सतीश चौपड़ा स.कुलदीप सिंह, काले सलूजा, आदि मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply