HEADLINES


More

प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली

Posted by : pramod goyal on : Thursday 11 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 11 मार्च। प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी बाबा रामकेवल का धरना सातवें दिन में प्रवेश कर गया। आज के क्रमिक अनशन पर प्रदीप कुमार  बैठे। वहीं अनशन के समर्थन में समाजसेवी हरजिंदर सिंह मेहंदीरत्ता के आह्वान पर प्याली चौक से हार्डवेयर चौक व पुन: प्याली चौक तक लोगों ने पदयात्रा निकाली। इन पदयात्रियों के हाथ में तख्तियां


व जागो प्रशासन जागो के बैनर थे तथा सभी सडक़ की मांग को कर रहे थे।

इस अवसर पर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि वह प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर अकेले अनशन पर बैठे थे, लेकिन धीरे-धीरे कारवां बनता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सायं कई संस्थाओं के पदाधिकारी प्याली चौक(बाबा दीप सिंह चौक) पर कैंडल मार्च निकाल कर महरूम सचिन शर्मा को श्रद्धांजलि देगें।
इस अवसर पर आप पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार खरवार, सुनील यादव, संतोष यादव, रमेश जोशी, सचिन तंवर जेडीयू, राकेश उर्फ रक्कू, दीपक त्रिपाठी, परमिता चौधरी संस्कार फाउंडेशन, मंजू आहूजा, अमरजीत रंधावा, पंकज शर्मा, वरुण श्योकंद, गुलशन गो पुत्र, विवेक भट्ट, के शर्मा, अमर कौशिक, कृष्ण शर्मा, आस मोहम्मद, पी पी सिंह, सुभाष चंद, राजू बैंसला, कमाल खान, इस्लामुद्दीन, भगवान दास, एडवोकेट मुकेश बक्शी, प्रमोद भडाना, बॉर्बी, आज्ञा प्रीत, जसविंदर, भूपेंद्र, राकेश भाटिया, संदीप राव, इकबाल खान, जय पाराशर, जगदीश वैद्य, मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
आज रतन लाल चौधरी की अध्यक्षता में महाशिव रात्री पर्व पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई शिव झांकियों के नगर कीर्तन यात्रा ने धरना स्थल प्याली चौक और समर्थन दिया। इस अवसर पर मनजीत सिंह और रतन लाल  सहित शिव झांकी के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर फूल मालाओं से स्वागत किया और जल्द सडक़ बनने का समर्थन और सफलता के लिए ईश्वर से मंगल कामना की।

No comments :

Leave a Reply