HEADLINES


More

मेट्रो अस्पताल में लगे हेल्थ मेले में हुई 648 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच

Posted by : pramod goyal on : Sunday 14 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। मेट्रो अस्पताल एवं बार एसो. फरीदाबाद तथा फरीदाबाद इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेडर्स एसो. द्वारा रविवार को सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल में एक हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में करीब 648 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जिसमें हृदय, श्वास, टी.बी.,चिकित्सा थोरैसिक सर्जरी, गुर्दा रोग चिकित्सा, कैंसर विज्ञान एवं कैंसर सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सा, यूरोलोजी, हड्डी रोग रीढ़ एवं प्रतिस्थापना सर्जरी, बाल रोग चिकित्सा, कान, नाक व गला, नेत्र चिकित्सा, दंत रोग, गठिया रोग चिकित्सा, सामान्य रोग, चिकित्सा व शल्य चिकित्सा आदि के मरीज शामिल रहे। शिविर में बीपी, शुगर, हाईट, वजन, बीएमआई, ईसीजी, बोन डेनसिटी टेस्ट, पीएफटी, आंखों की जांच, यूरोफ्लोमेटरी, पैप स्मीयर, ओडियोमेट्री टेस्ट व फाईब्रोस्केन आदि निशुल्क किए गए। इस शिविर की विशेषता ये रही कि इस दौ


रान जहां कोविड-19 के तहत सभी नियमों की पालना की गई वहीं कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का कार्य भ बदस्तूर जारी रहा।  अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डा. नीरज जैन ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब इतने बड़े स्तर पर फरीदाबाद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया और इस दौरान सभी उपरोक्त जांच एवं परामर्श शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा किए गए तथा शिविर में आने वाले लोगों को दवाईयों पर भी मरीजों को 10 प्रतिशत रियायत दी गई। उन्होंने कहा कि हालांकि मेट्रो अस्पताल समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाता रहता है, लेकिन इस स्वास्थ्य मेले में कई महंगे टेस्ट भी निशुल्क किए गए। नीरज जैन ने कहा कि मैट्रो अस्पताल सामाजिक क्षेत्र में अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा है और गंभीर से गंभीर बीमारियों का उपचार शहर के लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आज इस स्वास्थ्य मेले के माध्यम से जिन मरीजों को गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी है, उनका उपचार अस्पताल द्वारा रियायती दरों पर किया जाएगा। 

No comments :

Leave a Reply