HEADLINES


More

250 के लक्ष्य के मुकाबले 342 लोगों ने उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवाई

Posted by : pramod goyal on : Monday 22 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 22 मार्च। कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत आज सोमवार को सेक्टर-16 स्थित गुरुद्वारा सुखमनी भवन में सहायता केंद्र का शुभारंभ विधायक नरेंद्र गुप्ता के पुत्र नितिन गुप्ता द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा की गई। समारोह का आयोजन भाजपा के अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी द्वारा किया गया। इस मौके पर केंद्र में 250 के लक्ष्य के मुकाबले 342 लोगों ने उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवाई।


इस अवसर पर नितिन गुप्ता ने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक होकर वैक्सीन लगाने की अपील भी की गई। उन्होने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन लगाना आवश्यक है तथा यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा इसके प्रति सतर्कता रखने एवं सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की। कार्यक्रम में वैक्सीन लगवाने वालों में भारी उत्साह देखा गया, क्योंकि इन वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान सतत जारी रहेगा जिसमें भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सभी से अपील कर रहे हैं। भाजपा अजरौंदा मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल चोपड़ा, दिनेश छाबड़ा, व सेवादार टोनी पहलवान ने कहा कि वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच लोग जो किसी बीमारी से पीडि़त हैं वे भी वैक्सीन लगा सकते हैं।
इस मौके पर पार्षद सुभाष आहुजा, सेवादार अनुराग गर्ग, नवीन पसरीचा, गुरुद्वारा प्रधान चरण सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा, प्रेम पसरिचा, राणा भट्टी, समाजसेवी रेणु भाटिया, तेजिन्द्र सिंह चड्ढा, पंकज रामपाल, महामंत्री मूलचंद मित्तल, सर्वजीत सिंह चौहान, सुनील कुमार, जय कत्याल, सुरेंद्र सिंह सांगा, युवा सचिव कृष्ण आर्य, लोकनाथ मिगलानी, अमित आर्य, केशव जुनेजा, अनिल अरोड़ा, युवा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, पंकज मुंजाल, उदय मेहता व गौरव कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply