HEADLINES


More

चेतना ने 25 समाजसेवी महिलाओं को किया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Monday 8 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


सोहना रोड, संजय कॉलोनी स्थित अग्रणि समाजसेवी संगठन चेतना वैलफेयर सोसाईटी के प्रागंण में रोटरी क्लब फरीदाबाद मीड टाउन के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी गरिमापूर्वक ढंग से मनाया गया। श्री राजकुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री, भारत विकास परिषद कार्य ने कार्यक्रम कों मुख्य अतिथि के रूप में सुशोभित किया। 

राजकुमार अग्रवाल ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि नारी सृष्टि की जननी है अत: नारी का सम्मान केवल महिला दिवस पर नही बल्कि पूरे वर्ष होना चाहिये। संस्था के संयोजक व संरक्षक श्री आरडी शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं सम्मानित महिला अतिथिगणों का अभिवादन करते हुऐ कहा कि नारी अपने आपको कमजोर न समझे और अपने अधिकार के लिए जागरुक रहे। इस अवसर पर संस्था के परक्षिण केन्द्र की महिला परिक्षार्थीयों ने समाज में नारी की वेदना बहुत ही प्रभावशाली ढंग से सास्कृतिक कार्यक्रम द्वारा प्रस्तुत की। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा ने कार्यक्रम का मंचसंचालन करते हुऐ संस्था की गतिविधियों, विशेष रूप से नारी सशाक्तिकरण के संदर्भ में संस्था के योगदान की चर्चा की। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजकुमार अग्रवाल, रोटरी क्लब फरीदाबाद मीड टाउन के सचिव डॉ आशिष वर्मा एवं समारोह अध्यक्ष श्री मनोहर पुनयानी, एवं चेतना के संरक्षक श्री आईसी सिंद्यल व तिलकराज बहल ने शहर की महिला शिक्षाविद्, समाजसेवी को कोरोना काल में उत्कृष्ट सहयोग हेतु सम्मानपत्र व माला द्वारा अभिनंदन किया गया। सम्मानित महिलाओं में मुख्यत: श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल केन्द्रीय विद्यालय नं 2, डॉ डिम्पल वर्मा डारेक्टर प्रफेक्ट स्माईल, डॉ. आरुषी दीवान श्रीमती बीनू शर्मा प्रिंसिपल सिरडी साई बाबा स्कूल, श्रीमती निशा गर्ग, श्रीमती अनिश दूबे, अन्जू बाला, शैली गुप्ता, ऐकता यादव, सुमन खाती, अनिता सक्सेना, सुनीता वर्मा, प्रज्ञा सिन्हा, नितिका, मधु वशिष्ट, लक्ष्मी रानी, अंजना राना, मितलेश यादव, शांति जोशाल, शशी अधलखा, लता, किरण तंवर, सुदेश धवन, सवेश तायल, मृदुला सेठी को सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री आईसी सिंद्यल द्वारा संस्था की महिला विंग को भेंट की गई जुट थैले बनाने की मशीन का उद्धाटन किया गया। इस प्रोजक्ट में डॉ. आशिष वर्मा ने राटरी क्लब फरीदाबाद मीड टाउन के सहयोग का आश्वान दिया। 

इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष श्री मनोहर पुनयानी ने चेतना संस्था में सैन्टरी पैड वेंडिग मशीन लगाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा श्रीवास्त में विश्व महिला दिवस पर अपने विचार प्रभावशाली तरीके से रखे। 

इस अवसर मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल, मनोहर पुनयानी, डॉ. आशिष वर्मा, डॉ. आरूशी दिवान, डा. डिम्पल वर्मा, श्री आईसी सिंद्यल, श्रीमती एसके ग्रोवर, श्री बीपी तायल, अनमोल, श्री तिलकराज बहल, रेखा शर्मा, आरडी शर्मा, बालकिशन शर्मा, रितिक शर्मा, सुरेश कटारिया व सभी सम्मानित महिलाऐं उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन रोटरी क्लब फरीदाबाद मीड टाउन की डॉ डिम्पल वर्मा के धन्वाद प्रस्ताव के साथ हुआ। 

 


No comments :

Leave a Reply