HEADLINES


More

'सीता और रावण के देशों में पेट्रोल सस्ता तो राम के देश भारत में महंगा क्यों'? - राज्यसभा में सवाल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 10 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

देश में पिछले दो महीनों में लगातार कुछ-कुछ अंतराल में ईधन तेलों के दामों में लगातार वृद्धि हुई है. पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी बढ़ोतरी हुई है कि 10 फरवरी, 2021 की तारीख में पेट्रोल-डीजल हाल के वक्त अपने अपने ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड पर बिक रहा है. हालांकि, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को तेल के दामों पर बढ़ रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि 'ऐसा कहना ठीक नहीं है कि फ्यूल अपने ऑल-टाइम हाई पर चल रहा है.' उन्होंने पड़ोसी देशों से हो रही तुलना पर भी जवाब दिया.


दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने पेट्रोलियम मंत्री से राज्यसभा में पूछा कि 'सीता माता की धरती नेपाल में पेट्रोल डीजल भारत से सस्ता है. रावण के देश श्रीलंका में भारत से कम कीमत है. तो क्या राम के देश में सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेगी?'

इस पर पेट्रोलियम मंत्री ने जवाब दिया, 'इन देशों के साथ भारत की तुलना करना गलत है क्योंकि वहां समाज के कुछ लोग इसका उपयोग करते हैं. केरोसिन की कीमत में भारत और इन देशों में काफी अंतर है. बांग्लादेश नेपाल में केरोसिन लगभग ₹57 से ₹59 में मिलता है जबकि भारत में केरोसिन की कीमत ₹32 प्रति लीटर है.'

No comments :

Leave a Reply