HEADLINES


More

बजट अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाला सर्वश्रेष्ठ बजट है - कृष्णपाल गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Sunday 7 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद 07 फ़रवरी I भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद द्वारा  आज ज़िला कार्यालय पर बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया गया I जिसने फ़रीदाबाद ज़िले के डॉक्टर , उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्तागण, शिक्षक गण आदि सभी बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भाग लिया I  केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट  2021-22 में किए गए मुख्य प्रावधानों को उनके सामने रखा I

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत वित्त वर्ष 2021-22 का बजट, नए दशक में विश्वपटल पर उभरते आत्मनिर्भर भारत संकल्पों का योजनाबद्ध दस्तावेज है I इस बजट में गाँव, ग़रीब, किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग, कारोबारी सभी शामिल हैं  I कोविड19 महामारी के बीच आया बजट 2021 इस बात का साफ संकेत दे गया कि ‘स्वस्थ भारत’ और ‘मजबूत बुनियाद’ पर ही देश आगे बढ़ेगा I यह बजट अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाला सर्वश्रेष्ठ बजट है I वित्त मंत्री ने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया I यही वजह रही कि शेयर बाजार भी बम-बम करता नजर आया और निवेशकों की दौलत एक ही दिन में 6.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई I वित्त मंत्री  ने किसान  क्रेडिट लिमिट को 16.5 लाख करोड़ रुपये करके किसानों को एक अहम संदेश देने की पहल की I यह बजट ग़रीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला बजट हैं I

‘‘इस बजट में देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है I किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा I देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है I  इसमें किसानों के लिए ऋण आसान बनाने सहित कृषि क्षेत्र के लिए कई प्रावधान किये गये हैं I ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं I

स्वास्थ्य बजट में 137 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है I 94000 हज़ार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख का प्रावधान बजट में रखा गया है I कोविड-19 टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन से इस महामारी का अंत करने में सहायता मिलेगी और आर्थिक विकास में तेजी आएगी I प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को शुरू करने के लिए 64180 करोड़ का प्रावधान किया गया है I
शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने के लिए यह एक प्रभावी बजट है I हायर एजुकेशन काउन्सिल गठन करने का प्रावधान इस बजट में किया गया है I 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का प्रावधान किया गया है I नए स्कूल के निर्माण के लिए 38000 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है I पहले से चल रहे 15000 स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में कायाकल्प करने का प्रावधान रखा है I रक्षा क्षेत्र के लिए

4.78 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है I बीमा क्षेत्र में FDI सीमा को 74 फ़ीसदी तक बढ़ाने और स्टार्टअप के लिए प्रक्रिया को और सरल करने के प्रस्ताव रखे हैं I वरिष्ठ नागरिक जो 75 साल से अधिक हैं और उनकी पेंशन व जमा से आय है तो उनकी इनकम टैक्स रिटर्न से छूट देने का एलान किया I


कस्टम ड्यूटी 12.5% से घटाकर 10.75% किया. जिससे ग्राहक को मिलेगा तकरीबन 1000/- प्रति 10 ग्राम का फायदा होगा I दूसरी ओर, टैक्स अधिकारी 6 साल की जगह अब 3 साल के केस रीओपन कर सकेंगे, जिससे करदाता का शोषण कम होगा I 2 करोड़ के ऊपर टर्नओवर पर जीएसटी ऑडिट को भी समाप्त कर दिया गया हैं, जिससे व्यापारी का समय और पैसा दोनों बचेगा I  आयकर की 5 करोड़ टर्नओवर के ऊपर ऑडिट की सीमा को बढ़ाकर किया 10 करोड़ बशर्ते 95% लेनदेन डिजिटल हो I कुल मिलाकर ज्वेलरी इंडस्ट्री के प्रति सरकार की सोच सकारात्मक है I

इस बजट में MSME, इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया है I निवेश हो, उद्योग हो, बुनियादी ढांचा हो, इन क्षेत्रों में यह बजट सकारात्मक बदलाव लाएगा I  इस आम बजट देश के इतिहास में अब तक का पहला ऐसा बजट है जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी है I इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के कारण अन्य सेक्टरों को भी फायदा होगा I यह बजट देश में विकास व समृद्धि के एक नये युग की शुरुआत करेगा I

वित्त मंत्री ने बजट में 6 पिलर्स के नाम, स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास और न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन, गिनाए I

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फ़रीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता,  ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आरएन सिंह ज़िला उपाध्यक्ष संजीव भाटी, पंकज रामपाल, मान सिंह, ज़िला सचिव सुनीता बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता वज़ीर सिंह डागर, पंकज सिंगला,  व ज़िला  मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी, सचिन शर्मा, नीरज मित्तल और बुद्धिजीवी वर्ग में मुख्यतः सीए डी सी गर्ग, डॉक्टर दिनेश गुप्ता, प्रकाशवीर नागर, के एल शर्मा, डॉक्टर सुरेश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे I

No comments :

Leave a Reply