HEADLINES


More

अधिकारियों ने पत्रकर मोहन तिवारी की सभी मांगें मानी, जूस पिला कर धरने अनशन को कराया खत्म

Posted by : pramod goyal on : Saturday 2 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,2 जनवरी । इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद प्रेसिडेंट पत्रकार मोहन तिवारी ने जिलाधिकारी कार्यालय पडरौना के बाहर लगातार 29 दिसंबर से 5 सूत्रयी मांगो को लेकर धरने व अनशन पर बैठे थे जिसकी सभी मांगो को वहां पर पहुँचे सभी विभाग के अधिकारियों ने सभी मांगो को मान लिया और तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया वही जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान,जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी आदि ने पत्रकार मोहन तिवारी को जूस पिलाकर कर धरना व अनशन को खत्म कराया। 

आपको बता दें कि तमकुहीराज त

हसील सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा मठिया श्रीराम के समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी ने अपने ग्रामसभा के मूलभूत जनसमस्या के निराकरण के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने व अनशन पर बैठ गये थे। जिसमे उत्तरप्रदेश से संचालित बसों का ठहराव का मुद्दा भी मांग पत्र 2 अंकित था जो परिवहन विभाग के वरिस्ठ अधिकारीयों ने उनकी मांग को अनशन स्थल पर आकर मान लिया था और 31 दिसंबर को ही आदेशित कर सुविधा बहाल कर दिया था। लखनऊ शासनादेश के आदेश के बाद धरने व अनशन स्थल पर पहुँचे सभी विभाग के मौजदू अधिकारी में से जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने कहा कि पत्रकार मोहन तिवारी की सभी मांग जायज है इनकी मांग को तुरंत प्रभाव से लागू की जाती है। वही मोके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनके विभाग से सम्बन्धित समस्या की मांग को तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेशित की जाती है। वही जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी, एडीओ पंचायत सेवरही लालन यादव,एक्ससियान पडरौना, जिला कार्यकर्म अधिकारी ए. के सिंह आदि ने कहा कि सभी मांग जायज है शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि मांग पत्र 1 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल कॉलेज का पेयजल का मुद्दा था जिसको लेकर पत्रकार मोहन तिवारी ने ही उसे शीघ्र ही पूरा करने को कहा तो धरने व अनशन स्थल पर  सुबह में मौजूद सम्बन्धित विभाग के अधिकारी ने कहा कि मठिया श्रीराम पत्रकार मोहन तिवारी के पहुचने से पहले वहां पर पानी का व्यवस्था कर दिया जाएगा। वही दूसरी तरफ आंगनबाड़ी से  सम्बंधित अधिकारी ने भी मांग को मान लिया है। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि गांव की बिजली में ज्यादा यूनिट की टांसफार्मर को लगाया जाएगा और बिजली खराब व जर्जर व्यवस्था को शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा।  इस अवसर पर आशीष मिश्रा, छांगुर पाठक,दीपक मिश्रा व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply