HEADLINES


More

पूर्व सैनिकों की आंदोलनकारी किसानों से मार्मिक अपील, स्थगित कर दें ट्रेक्टर मार्च

Posted by : pramod goyal on : Friday 22 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 22 जनवरी। राष्ट्र रक्षा मंच के माध्यम से सेवानिवृत सैनिकों ने किसानों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रपर्व गणतंत्र दिवस में विघन न डालें। यह हमारे राष्ट्र की अस्मिता, हमारे स्वाभिमान एवं गौरव की अभिव्यक्ति का दिन है। पूर्व सैनिकों ने किसानों केे प्रस्तावित ट्रेक्टर मार्च को स्थगित करने की अपील की है। सभी पूर्व फौजियों की इस सामूहिक अपील में शहर के अधिवक्ता,समाजसेवी एवं कृषि विभाग के पूर्व अधिकारी भी शामिल हुए।

सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में राष्ट्र रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सभी पूर्व सैनिक विशाल तिरंगें के नीचे एकत्रित हुए। राष्ट्र एकता के संकल्प पत्र के साथ इकट्ठा हुए फौजियों के साथ शहर के अधिवक्ता, समाजसेवी एवं कृषि विभाग के पूर्व अधिकारी, समाजसेवी भी शामिल हुए। राष्ट्र रक्षा मंच से जुडे सेवानिवृत कर्नल समर सिंह ने कहा कि गणतंत्र सभी देशवासियों के लिए गौरव का दिन होता है। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसलिए भारत का प्रत्येक नागरिक अपने देश एवं उसकी अस्मिता के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। राष्ट्र एवं राष्ट्रीय पर्वों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक कर्तव्य है। उ

न्होंने कहा कि देश का किसान अन्न पैदाकर और जवान सीमा पर प्रहरी बनकर, व्यापारी, दुकानदार, मजदूर, साधु-संत, कलाकार, खिलाडी सभी अपने कर्तव्यों का अनुसरण करते हुए इस देश के लिए जीते एवं मरते हैं।सेवानिवृत कर्नल गोपाल ने कहा कि राष्ट्र से बडा कोई नही होता, राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र रक्षा हित सभी वर्गो को मिलकर कार्य करना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी एवं वैज्ञानिक गंगाशंकर मिश्र ने कहा कि भारतीय संविधान, सेना और देश की छवि को सम्मान देते हुए सभी गणतंत्र दिवस की गरिमा की रक्षा करें। खेत और किसान भारत की पहचान हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं वैज्ञानिक गंगाशंकर मिश्र, सेवानिवृत कर्नल ऋषिपाल सिंह, सुशील कुमार, गोपाल दत्त शर्मा, सेवानिवृत कर्नल देवेंद्र सिंह, सेवानिवृत कर्नल देवेंद्र चैधरी, सेवानिवृत कंमाडर बीरेश मुनी त्यागी, सेवानिवृत वारंट अफसर रोमाल सिंह, अजीत सिंह, सेवानिवृत विंग कमांडर सत्येंद्र दुग्गल, सेवानिवृत कैप्टन जयचंद, सेवानिवृत कमांडर ओमप्रकाश, सेवानिवृत हवलदार करतार सिंह, उमेश सिंह, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, जगदीश भडाना, गौरव गर्ग कृषि मंत्रालय से सेवानिवृत अधिकारी ओ एस तोमर, करतार सिंह, डाॅक्टर आरएस शर्मा, इंद्र सिंह, आर के शर्मा, डीके मित्तल, विजय, जीपी सिंह, यूएस बौरा, रंजीत सिंह, प्रेमदत्त भारद्वाज सहित काफी संख्या में प्रमुख समाज सेवी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply